आज हम आपको meri jhopdi ke bhag aaj khul jayenge -मेरी झोंपड़ी के भाग आज इसके लिरिक्स देने वाले हैं जैसी आपको पता है 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है जिससे पहले सभी यह शब्द गा रहे हैं अपनी अपनी वीडियो पा रहे हैं तो आप हमारी इस लिरिक्स को पढ़कर वीडियो बना सकते हैं यह बहुत ही अच्छी लिरिक्स है मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे आएंगे राम मेरी झोपड़ी के बाद आज खुल जाएंगे बहुत ही अच्छी कविता कह सकते हैं सॉन्ग कह सकते हैं शब्द कह सकते हैं तो पढ़िए और शेयर कीजिए
meri jhopdi ke bhag aaj khul jayenge -मेरी झोंपड़ी के भाग आज
मेरी, झोंपड़ी के भाग, आज खुल जाएँगे,
राम आएँगे ll
राम, आएँगे आएँगे, राम आएँगे ll
मेरी, झोंपड़ी के भाग,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राम आएँगे तो, अँगना सजाऊँगी l
दीप जलाके, दिवाली मैं मनाऊँगी ll
मेरे जन्मो के, सारे पाप, मिट जाएँगे,
राम आएँगे,,,
मेरी, झोंपड़ी के भाग,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राम झूलेंगे तो, पालना झुलाऊँगी l
मीठे मीठे मैं तो, भजन सुनाऊँगी ll
मेरी जिंदगी के, सारे दुःख, मिट जाएँगे,
राम आएँगे,,,
मेरी, झोंपड़ी के, भाग,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मैं तो रूचि रूचि, भोग लगाऊँगी l
मीठे मीठे बेर, प्रभु को खिलाऊँगी
गुरु कृपा से, भाग मेरे, खुल जाएँगे,
राम आएँगे,,,
मेरी, झोंपड़ी के, भाग,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेरा जनम, सफल हो जाएगा l
तन झूमेगा और, मन गीत गाएगा ll
संग, सीता जी को, प्रभु श्री, राम लाएँगे,
राम आएँगे,,,
मेरी, झोंपड़ी के, भाग,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,