Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी - shayariquote.in

Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है दुखी शायरी में आज हम आपको दुखी हृदय साद शायरी की कुछ कोर्स देने वाले हैं आप इन कोर्स को पढ़कर सुनके जापानी सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दिल के दर्द को हरका कर सकते हैं अगर आप दुखी हैं आपके साथ कोई बोल नहीं रहा आप अकेले हैं तो आप इस शायरी को पढ़ सकते हैं ऐसी और शायरिस पढ़ने सुनने के लिए आप हमारी वेबसाइट को याद रखिए

जिनको साथ 🔸

नहीं देना होता..,
वो अक्सर🔸 रूठ जाया करते हैं!!

Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी
Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

❝अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो..‼😔

Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी
Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

जिंदगी में यह हुनर भी🔸 आजमाना चाहिए
अपनों से हो 🔸जंग तो हार जाना चाहिए..!!

❝किसी ने मूझसे पूछा कि वादों और यादों में क्या अंतर है…
मैंने कहा वादे इंसान को तोड़ता है…
और यादें इंसान को तोड़ती है..‼🥺

Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

जिंदगी🔸 तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे🔸 ना पा सके.

Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी
Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

❝अपने दिल को कोसता रहता हूं,
क्यों करता हूं तेरी इतनी फिक्र!!…
जहां भी मौका मिले,
क्यों करता हूं मैं तेरा जिक्र..‼😔

 

सबके पास अपने दोस्त हैं लेकिन
मेरे दोस्त मुझसे दूर है..!!

Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

अकेले रहो ना कोई छोड़कर जाएगा
ना ही रातों को रुलाएगी..!!

Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी
Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

गले लगाकर एक बार सब दर्द दूर कर दे
कब से रो रहा हूं तू जरा सा याद कर ले..!!

 

जिंदगी में 🔸जितने कम लोग होते है
सुकून उतना ही ज्यादा 🔸मिलता है..!

 

चलो बिखरने🔸 देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद🔸 होती है।

Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी
Best Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

अजीब तरह 🔸से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, 🔸हुआ कुछ, मिला कुछ।

 

कितना मुश्किल🔸 है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया 🔸लोगों ने जीना।

 

जुगनुओं की 🔸रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ🔸 की पटती नहीं,

ज़िन्दगी में गम 🔸नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी🔸 कटती नहीं।

 

रोज़ दिल में 🔸हसरतों को जलता देखकर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का ये🔸 रवैया देखकर।

❝न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं..‼😩

 

छोड़कर जाने वालो को कहां दर्द होता है
दिल जिसका टूटता है बर्बाद तो वही होता है..!!

अब समझ🔸 लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा 🔸थोड़ा-थोड़ा !!

 

ज़रा मुस्कुराना🔸 भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख 🔸लिया था !!

 

लूटा दी थी उस पर मैने अपनी सारी मोहब्बत
पर उसे मोहब्बत नही दौलत से प्यार था..!!

 

जिंदगी में खुश 🔸रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब 🔸से नहीं..!!

 

अकेले ही गुजर 🔸जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं 🔸साथ नहीं देते !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *