Diwali Wishes and Quotes 2023

Diwali Wishes and Quotes 2023

Diwali Wishes and Quotes 2023: अगर आप भी अपनों को दिवाली के शुभ मौके पर बेहतरीन शुभकामनाएं और संदेश भेजना चाहते हैं तो इन्हें भेज सकते हैं।

दिवाली का त्योहार बहुत जल्द आने वाला है। हिंदू धर्म में दिवाली को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस पावन ख़ुशी के मौके कई लोग एक सप्ताह या दो सप्ताह पहले ही एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजना शुरू कर देते हैं।

 

1-हर घर में हो उजाला

आए ना कोई रात काली

हर घर मे मनाएं खुशियां

हर घर मे हो दिवाली.

शुभ दिवाली!

 

Diwali Wishes 2023

 

2-कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें

मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!

आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

Diwali Wishes and Quotes 2023

3-दीप जगमगाते रहें,

सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,

सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

शुभ दिवाली!

 

 

4-दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

 

Diwali Wishes and Quotes 2023

5-दीप जलते जगमगाते रहें,

हम आपको आप हमें याद आते

जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,

आप चांद की तरह जगमगाते रहें

दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !

 

6-ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,

कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।

ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,

जिससे आपका जीवन में Glow हो।

Happy Deepawali

 

दिवाली कोट्स (Diwali Quotes in Hindi)

 

7-आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट

और पटाखों सी हंसी हो।

आशाओं के दीपों से

रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।

हैप्पी दीवाली!(दिवाली पंचांग और शुभ मुहूर्त)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *