Today we are Provided Hindi Shayari Mohabbat-सच्ची मोहब्बत शायरी in 200+ words
मेरे मोहब्बत को जिस दिन जनाब देखोगे,
होश उड़ जायेंगे जब बेनकाब देखोगे,
नूर पर एक अफताब देखोगे,रात तो
रात दिन में भी ख्वाब देखोगे।
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !
मेरे मोहब्बत को जिस दिन जनाब देखोगे,
होश उड़ जायेंगे जब बेनकाब देखोगे,
नूर पर एक अफताब देखोगे,
रात तो रात दिन में भी ख्वाब देखोगे।
“अब भी ताज़ा हैं ज़ख़्म सीने में बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में हम
तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को वरना देर कितनी लगती है ज़हेर पीने मे।”
अगर तुम्हे पा लेना ही मोहब्बत थी
तो शायद मैंने मोहब्बत की ही नहीं थी
मुझे तो सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी चाहिए थी
इसलिए तो जाने दिया तुम्हे बेवफा सनम.
बेशुमार मोहब्बत शायरी
खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi
इतनी पीता हू की मदहोश रहता हू.
सब कुछ समझता हू पर खामोश रहता हू
जो लोग करते ह मुझे गिराने की कोशिश
मे अक्सर उन्ही के साथ रहता हू
बेइंतहा दर्द भरी शायरी
Khuda Aur Mohabbat Shayari
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो।
तेरे खामोश होंठों पर,मोहब्बत
गुनगुनाती है,तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
बस यही आवाज़ आती है।
मोहब्बत की गवाही अपने होने की ख़बर ले जा !
जिधर वो शख़्स रहता है मुझे ऐ दिल! उधर ले जा !!
फुरसत हो तुझे तो आ जाना जनाज़े पर अश्क़ बहा जाना
किया था इश्क़ इस ग़रीब से दुनियाँ को याद कर जाना।”
मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम।”
Hindi Shayari Mohabbat-सच्ची मोहब्बत शायरी
क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे,
जुदा होकर भी तू मेरा साया सा लगे,
कैसे बताऊं अब भी मोहब्बत है तुझसे,
तुझे खोकर भी तुझे पाया सा लगे।
एक अजनबी से बात क्या की कयामत हो गयी,
सारे शहर को इस चाहत की खबर हो गयी,
क्यूँ ना दोष दूँ दिल ऐ नादान को,
दोस्ती का इरादा था और मोहब्बत हो गयी
Sachi Mohabbat Shayari
दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं,
लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं हैं !
वो जिस दिन करेगा याद मेरी
मोहब्बत को रोयेगा बहुत खुद
को बेवफा कह कर.
Khubsurat Mohabbat Shayari
मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं
एटीट्यूड मोहब्बत शायरी
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !
अगर तू वजह न पूँछे तो एक बात कहूँ !
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !!
मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं,
निगाहों में अपनी खून भर रहें हैं,
मेरी जान को ले उड़ा है कोई,और
हम यही बैठे हुए शेर ओ शायरी
कर रहे हैं।
आपसे हो ना बात तो हम फ़िकर करते हैं,
हर वक़्त खुदा से आपका ज़िकर करते हैं,
आपका प्यार हमारा नसीब है सनम,
इस बात का रब से शुक्रिया करते हैं।
Hindi Shayari Mohabbat-सच्ची मोहब्बत शायरी
खुशबू से है वो जब आसपास भी नहीं होते फिर भी महसूस होते है।”
लोग कहते हैं कि इश्क इतना मत करो, कि हुस्न सर पर सवार हो जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो, कि ” पत्थर दिल ” को भी तुमसे प्यार हो जाये।”
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु तो कैसे,
किस्मत की लकीरों चुराया है तुझे..
सच्ची मोहब्बत शायरी
जैसी भी हो सच्ची मोहब्बत हो तुम मेरी
सच्ची मोहब्बत शायरी
सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले लेकिन,
याद करने के लिए एक चेहरा जरुर मिल जाता है !!
सच्ची मोहब्बत शायरी
जिस शक़्स से मैंने
सच्ची मोहब्बत की
उसी ने सबसे ज्यादा
रूलया है मुझे।
सच्ची मोहब्बत शायरी
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क की इंतेहा थी, या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी।
सच्ची मोहब्बत शायरी
जैसी भी हो सच्ची मोहब्बत हो तुम मेरी
सच्ची मोहब्बत शायरी
किसी ने पूछा कि, शायरी का घर कहां पड़ता है? तो सामने से जबाव आया कि, इश्क की नगरी में, मोहब्बत का घर पड़ता है और प्यार के जज्बातों से भरे दिल में, शायरी को तख्तो-ताज़ पर बैठाया जाता है और यहीं से जन्म होता है।
सच्ची मोहब्बत शायरी का जो कि, कयामत के आखिरी लम्हें तक जिंदा रहता है और इसी पर आधारित हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आपको मोहब्बत शायरी के हर पहलू से परिचित करवायेंगे।