hindi shayari on zindagi :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है एक जिंदगी भरी शायरी में तो आज की इस लेख में हम आपको जिंदगी के लिए शायरी देने वाले हैं hindi shayari on zindagi इस शायरी को आप अपने इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब पर अपने दोस्तों मित्रों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं अपने आप को मोटिवेट करने के लिए शायरी को पढ़ सकते हैं सुना सकते हैं कहीं भी शेयर कर सकते हैं ऐसे ही हिंदी शायरी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ज्वाइन करें हमारी वेबसाइट को याद रखें
“कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ I”
“ज़िंदगी को गणित की तरह समझने में लगे हुए है,
इसकी शुरुआत और अंत ढूंढ़ ने में लगे हुए है,
हर किसी के नजरों में खुद को बेहतर बनाने में लगे हुए है,
ना जाने क्यों हम अपने आप को समाज के हिसाब से ढलने में लगे हुए है I”
hindi shayari on zindagi
“कागज लिए-लिए हाथों में सोचता ही रह जाता हूँ,
जब तक रूह से राबता ना होती है, तब तक कुछ लिख नहीं पाता हूँ।
आज mood बोहोत ऑफ है जिंदगी,
दिल कर रहा है बोहोत रोऊं और रोते रोते तेरा साथ छोड़ दू…!
अगर तुझे भी मेरी कोई बात बुरी लगी हो जिंदगी,
तू भी मेरा साथ छोड़ के जा सकती है…!
उनसे तो मुझे कबका ठुकरा दिया जिंदगी,
क्या तेरा भी अब मुझसे मन भर गया…!
झगड़ा इंसानों से किया जाता है दोस्त,
जिंदगी से नही…!
काश दर्द बिकता,
तो आज हम कितने अमीर होते हैं…!
ये सारा शहर तेरा दुश्मन है जिंदगी,
उस बेवफा ने जान बक्श दी तो खुशी मना…!