Friends, if you are also in a relationship and you want to send Romantic Shayari for Girlfriend in Hindi to your girlfriend or boyfriend, then you have come to the right post. Here you will find Romantic Shayari for Girlfriend, Romantic Shayari for Boyfriend, Romantic Shayari in Hindi.
Romantic Shayari for Girlfriend in Hindi
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी ।
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में !
तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ
के तुझे हजारों फूलों में भी,
ढूंढ सकता हूँ !
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
Romantic Shayari for
Girlfriend in Hindi
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए !
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !
देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे !
यदि आप एक सुखी जीवन जीना चाहते हैं,
तो इसे एक लक्ष्य से बांधें न कि लोगों या चीजों से !
Love shayari In Hindi
व्यक्ति को कभी भी मौके !
का इंतजार नहीं करना चाहिए !
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं !
मन पर नियंत्रण रखना सीखे,
क्युकि अनियंत्रित मन ही आपके और आपकी,
सफलता के बिच का काँटा है !
जिंदगी में महान बनने के लिए,
किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती,
अच्छे संस्कार की हमें इंसान बनाते हैं !
Romantic Shayari for Girlfriend in Hindi
“सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर,
उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना !
जीवन साइकिल चलाने जैसा है,
बैलेंस बनाये रखने के लिए आपको चलते रहना है।
जिस इंसान का हथियार उसकी मेहनत होती है,
तो सफलता भी उसकी गुलामी,
करने पर मजबूर हो जाती है !
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है !
वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा देता है !
गरीब वह है जिसके पास ज्ञान की दौलत नहीं है !
धनहीन ज्ञानी गरीब कभी नहीं होता !
यदि आप गुस्से के एक पल में धैर्य रखते हैं,
तो आप दुःख के सौ दिनों से बच जाएंगे !
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर छांव हमेशा ठंडी देता हैं !