shayari for wife in hindi | Romantic Shayari for Wife in Hindi

shayari for wife in hindi | Romantic Shayari for Wife in Hindi

अगर आप अपनी वाइफ के लिए कुछ अच्छी शायरी ढूंढ रहे थे तो बिल्कुल सही जगह पर आए हुए हैं आपको अपनी shayari for wife in hindi | Romantic Shayari for Wife in Hindi को खुश करने के लिए बहुत सारी शायरी मिल जाएंगे मैंने शायरी को आप अपनी वाइफ के साथ आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर सकती हैं और ऐसे ही और शायरी लेने के लिए हमारी वेबसाइट को सेव जरूर कर ले अपनी वाइफ को खुश कीजिए और यह शायरी पढ़ कर सुनाइए

shayari for wife in hindi | Romantic Shayari for Wife in Hindi

मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते, 
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।(shayri for wife)
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
 

वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी

 

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों  के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ..!
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,शायद इसी लिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है ||
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
 

Wife Ke Liye Shayari | Wife Shayari Hindi Me

दिल की यादों में सांवारू तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारू तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊं
सो जाओं तो ख्वाबों में पुकारू तुझे
जैसे वक़्त थम सा गया है तेरे जाने के बाद,
जैसे मुस्कुराहट खो सी गयी है मेरी तेरे जाने के बाद,
तू गयी मेरा सब कुछ ले गयी, 
मगर फिर भी क्यू,रोज याद आती है तेरी तेरे जाने के बाद!!
खुदा से क्या मांगू तेरा वास्ते,
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
||हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबू फूलों का साथ,
निभाती है जिस तरह ||(अपनी वाइफ के लिए शायरी)
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.

New Love Romantic Shayari For Wife

जज़्बातो मे ढल के
वो दिल मे उतार गया,
और जब बात
अंजाम-ए-मोहबत
पे आई तो वो बदल गया
मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमें,
तन्हा ज़िंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला हमें,
जिस प्यार की होती है सब को अपनी ज़िंदगी में चाहत,
बस वही प्यार का एहसास आज मिला हमें!!
हमसे पूछो क्या होता है तन्हा पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझना,
यह ज़िंदगी तो किसी तरहा गुज़र ही जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगों को भूल पाना,
साँस थम जाती हे पर जान नही जाती,
दर्द होता हे पर आवाज़ नही आती,
अजीब लोग हे इस ज़माने मे,
कोई भूल नही पता ओर किसी को याद नही आती!!

Very Romantic Shayari in Hindi for Wife

दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.
चाहने से प्यार नहीं मिलता,
हवा से फूल नहीं खिलता ||
प्यार नाम होता है विश्वास का,
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता ||
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ(shayari wife ke liye)
कुछ पल की खुशी आपके साथ में थी,
ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती ||
दूर रहकर भी आपको याद करते है हम,
शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाकात में थी ||
आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई,
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई,
हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं,
गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई!!

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई

 

Husband wife love Shayari

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
लव शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं
रखा,तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा।

 

love shayari in hindi for wife

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..

 

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.

love shayari for wife in hindi

इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

hindi love shayari for wife

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं

wife ke liye love shayari hindi

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो। .

Wife love Shayari in Hindi

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.

 वाइफ को खुश करने वाली शायरी

हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है
 सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं.(वाइफ की रोमांटिक शायरी)
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *