Short shayari for wife in hindi - shayariquote.in
Short shayari for wife in hindi

Short shayari for wife in hindi

Today We are Provided Short shayari for wife in hindi You are share a list shayari of your wife

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.

husband wife love shayari

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
Short shayari for wife in hindi

लव शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी 

 ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं
रखा,तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा।
 love shayari in hindi for wife
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..

wife shayari

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.

love shayari for wife in hindi

इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।
 hindi love shayari for wife
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं.

wife ke liye love shayari hindi

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.
Short shayari for wife in hindi

love shayari in hindi for wife

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।
 romantic shayari for wife
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.

romantic shayari for wife in english

फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं,
कांटे इसलिये अच्छे कि दामन थाम लेते हैं,
दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं,
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं…
वो ही तो हैं जो महफिल में मेरा नाम लेते हैं।

love shayari for wife 2020

सारी उम्र आँखों में एक सपना यद् रहा
सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
न जाने क्या बात थी उनमे और हम में
सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा।
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं,
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं,
जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे,
खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं

husband wife shayari image

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर

hindi romantic shayari for wife

अरे आप क्यों नहीं समझते हो सनम,
दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से,
आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा,
क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से।
romantic shayari for wife in hindi
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे,
आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें,
आपके साथ दीखते हैं कुछ ऐसे नजारें,
कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे.

missing shayari for wife in hindi

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

best romantic shayari for wife

सवाल जहर का नहीं था वो तो में पि गया
तकलीफ तो लोगों को तब हुई फिर भी
जब में जी गया।
shayari for wife in hindi
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आती हैं दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में.

emotional shayari for wife

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा

romantic shayari in hindi for wife

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये
समां मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब
गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब
मेरी मोहब्बत से भरा है।
hindi love shayari for wife 
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है,
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं.

romantic marriage shayari

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत
में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे…

romantic shayari in hindi for wife latest

किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है
कितने खायें है धोखे इन राहों में
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है
romantic shayari in hindi for husband
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.

pyar bhari shayari for husband in hindi language

धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी ज़िन्दगी मेरी साँसे तुमसे है.

romantic shayari for wife in hindi

हमें सीने से लगाकर हमारी साडी कसक दूर कर
दो हम सिर्फ तुम्हारे हो जाये हमें इतना मजबूर कर दो।

romantic shayari in hindi for girlfriend latest

तुमसे गले मिल कर जाना
बस एक बात बतानी है तेरे
सीने में जो दिल धड़कता है
वो मेरी निशानी है.

romantic shayari in hindi for girlfriend latest 2 lines

 एक सपने की तरह सजा कर रखुअपने इस दिल में हमेशा छुपा
 कर रखुमेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्नाज़िंदगी भर के लिए उसे
अपना बना कर रखु ।

husband wife shayari in hindi

बोहोत से रिश्ते ख़तम होने की एक वजह ये भी है
के एक सही बोल नहीं पता
और दूसरा सही समाज नहीं पता.

love shayari husband wife

जिससे प्यार करो अगर उसे पा लो तो वो किस्मत है
और जिसे पा न सको पर फिर भी उससे प्यार करो
तो ये मोहब्बत है।

love romantic shayari for husband

हँस पड़ी में आज फिर जब याद आयी
उसकी बातें कमबख्त बड़े यकीन से
कहता था में सिर्फ तुम्हरा हूँ।

shayri for wife in hindi

तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिया
वरना हमने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की दुआ भी नहीं मांगी।

shayari for husband and wife

 

तुम्हारे गुस्से की भी कम्बख्त आदत सी हो गयी है

 

इश्क़ अधूरा सा लगता है जब तुम गुस्सा नहीं करते।

pati patni ki shayari

तेरे गुस्से पे भी आज हमें प्यार आया है
चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से हमें धमकाया है।

husband wife fight shayari

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

romantic hindi shayari for wife

इन दूरियों को जुदाई मत समझनाइन खामोशियो को
 नाराजगी मत समझनाहर हाल में साथ देंगे आपकाज़िंदगी
 ने साथ न  दिया तो बेवफाई मत समझना ।।

romantic shayari in hindi for girlfriend 2020

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *