Thought of the day in Hindi-थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में - shayariquote.in

Thought of the day in Hindi-थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

ऐसी तनाव भरी जिंदगी में अगर शुरुआत से विचारों से हो तो दिन अच्छा हो जाता है अगर  सकारात्मक विचारों से सुबह में तो सारा दिन अच्छा  बीतता है ऐसे अच्छे विचारों को आप फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर सकते हैं जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ऐसे अच्छे अच्छे Thought of the day in Hindi-थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में हमें जरूरत पड़ती है तो पढ़िए अच्छे विचार

 अगर आपको लोगों के दिलो पर राज करना है !
तो चेहरे पर मुस्कुराहट और ज़बान में मिठास का
होना बहुत ज़रूरी है !!

 सफलता अक्सर उन्हीं लोगों के क़दम चूमती है !
जिनमें लोगों का दिल जितने का हुनर हो !!

Thought of the day in Hindi-थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में
 गुरुर के नशे में डूबा हुआ इंसान !
शराब के नशे भी ज़्यादा देर में होश में आता है !!

Thought of the day in Hindi-थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

जो तुरंत किये जाने वाले कार्य को देर से करता है !
वह बेवकूफ कहलाता है !!
किसी की मज़बूरी का मज़ाक मत बनाओ !
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी दोखा भी देती
है !!
लफ्ज़ ही होते हैं इंसान का आईना, शक्ल का क्या !
वो तो उम्र और हालात के साथ अक्सर बदल जाती
है !!
 ढूंढना है तो परवाह करने वाले को ढूंढिए !
इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढूंढ़ लेंगे !!
 तलाश सिर्फ दिल को सुकून की होती है !
नाम रिश्तों का चाहे कुछ भी हो !!
Thought of the day in Hindi-थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में
. ख़ामोशी से रोने वालो का दर्द समझना !
ये हर किसी के बसकी बात नहीं !!
उतना ही बोलो ज़ुबान से !
जितना फिर सुन सको कान से !!
 अपनी खुशियों की चाबी किसी को न देना !
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं !!
. इंसान का सबसे बड़ा गुरु वक़्त होता है !
वो कोई नहीं सिखाता जो वक़्त सिखाता है !!

80+ Thought Of The Day

चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है !
और इंसान की क़ीमत खोने के बाद !!
बीते हुए कल को कभी याद मत करो !
लेकिन उससे मिले हुए सबक को कभी मत
भूलो !!
 ज़िन्दगी की उलझने शरारतों को कम कर देती हैं !
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए !!
 अच्छा इंसान अपनी ज़बान से जाना जाता है !
वरना अच्छी बातें तो दिवार पर भी लिखी होती हैं !!
. पक्के इरादे तक़दीर बदल देते हैं !
क़िस्मत मोहताज नहीं हाथों की लकीरो की !!
 आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं !
वरना एक नाम के तो लाखों इंसान हैं !!
. हम क्या हैं वो सिर्फ हम ही जानते हैं !
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाज़ा लगा सकतें हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *