हमें कोई भी काम शुरू करना हो तो हमें अच्छे विचारों की जरूरत पड़ती है अच्छे विचारों से शुरू किया हुआ काम हमेशा ही सफल होता है तो अगर आप अच्छे विचार ढूंढ रहे हो तो आप सही जगह पर आए हो यहां आपको Positive thoughts in hindi जिसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
सब्र कोई कमजोरी नही होती है,
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती !
बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है !
हमारा हर सपना पूरा हो सकता है,
यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत और लगन हो !
अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता !
Positive thoughts in hindi
दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं,
बस सही वक्त पर कबूल होती हैं !
निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है !
दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है,
खुद की नजरों में अच्छा बने !
कुदरत ने हमें हीरा बनाया है,
बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा !
मुसीबते जब करीब आती हैं,
तभी हमे अंदर मजबूती के करीब ले जाती हैं !
Positive thoughts in hindi
यकीन करना सीखो,
सक तो पूरी दुनिया करती है !
यकीन करना सीखो,
सक तो पूरी दुनिया करती है !
बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की जरुरत पड़ती है !
कुछ खाने के लिए जीते हैं,
कुछ खिलाने के लिए जीते हैं !
“मेहनत करने का कोई मौसम नहीं होता,
जब करना शुरू करो वही मौसम हसीं बन जाती है I”
“अगर तू अपने आदतों को बदलेगा तभी तो आगे बढ़ेगा I”
“वक्त, हालत, मौसम कैसे भी हों, तू लड़ना सीख,
तू चलना सीख, तू आगे बढ़ना सीख।”
जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है
तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है!
जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,
पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये कर्मों की बात है।
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता..!