Bhagwan Shri Krishna quotes in Hindi 203

Bhagwan Shri Krishna quotes in Hindi 2023

“जीवन ना कल में है ना आज मैं है जीवन इस पल में है इस पल का अनुभव ही जीवन है” Bhagwan Shri Krishna quotes in Hindi 2023 “हम दुनिया से कभी शांति नहीं पा सकते जब तक हम खुद अंदर से शांत ना हो”
अपने सबसे खास से धोखा खाने के बाद
लोग चाह कर भी किसी पर सम्पूर्ण प्रतिशत भरोसा नहीं कर पाते,
यही सत्य है ।
“.मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है..,
_जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है..॥”
[श्री कृष्ण सुविचार] Bhagwan Shri Krishna quotes in Hindi 2023
जीवन में कभी निराशनही होना चाहिए
क्योंकि कमजोर आपका वक़्त होता आप नही..!

Krishna Quotes in Hindi for Life

 

मौन सबसे अच्छा उत्तर है
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्व नही देता..!!

Bhagwan Shri Krishna

quotes in Hindi 2023

 

मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसे तो होती हैं,
पर कोई नाम नहीं होता जब मृत्यु होती है
तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसे नहीं होती।
इसी सांस और नाम के बीच की यात्रा को जीवन कहते हैं।
न किसी के अभाव में जियो न किसी के प्रभाव में जियो।
यह जिंदगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो
Read Also:- Motivational Quotes
किसी के प्रति मन में क्रोध लिये रहने की अपेक्षा
उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है..,
जैसे क्षण भर में जल जाना देर तक सुलगने से अधिक अच्छा है!
[श्री कृष्ण सुविचार] Bhagwan Shri Krishna quotes in Hindi 2023
..इंसान चाहे जितना भी खुद को व्यस्त रखले,
जिससे वो प्रेम करता है उसकी यादों से नही बच सकता..

Krishna motivational quotes in hindi

 

समय कभी नहीं रुकता
आज यदि बुरा चल रहा है तो कल अवश्य अच्छा आएगा
आप केवल निस्वार्थ भाव से कर्म कीजिए
और वही आपके हाथ में है ।
..हमारी आस्था की परीक्षा तब होती है,
जब हम जो चाहे वो न मिले और
फिर भी हमारे दिल से प्रभु के लिए शुक्रिया ही निकले..!

 BhagwanShri Krishna

quotes in Hindi 2023

..दया होनी चाहिए
कमजोरी नही ज्ञान होना चाहिए
अहंकार नही..!
[श्री कृष्ण सुविचार] Bhagwan Shri Krishna quotes in Hindi 2023
माता-पिता बनना अत्यंत सुखद अनुभव है।
उत्साह से जीवन जीना और स्वयं पर महारत हासिल करना खुशी देता है।

Krishna Suvichar in Hindi

 

कोई कुछ भी बोला
स्वंम को शांत को रखो
धुप कितनी ही तेज
हो समुद्र सुखा नहीं करते
.मन की गतिविधियों, होश, श्वाश, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है।
और तुम्हे बस लगातार एक साधन की तरह प्रयोग कर सके सभी कार्य कर रही है।।
[श्री कृष्ण सुविचार] Bhagwan Shri Krishna quotes in Hindi 2023
तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नही हैं, और फिर भी ज्ञान की बातें करते हो, बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं।।

Krishna vichar in hindi

 

तुम अपनी पीड़ा के लिए संसार को दोष मत दो।

अपने मन को समझाओ तुम्हारे मन का परिवर्तन ही तुम्हारे दुखो का अंत है।
अगर तुम अपना कल्याण करना चाहते हो, तो सभी तरह के
उपदेशों, सभी धर्मों को छोड़ कर मेरी शरण में आ जाओ, मैं तुम्हें मुक्ति प्रदान करुंगा।।
तुम्हारा मोह ग्रस्त होकर अपने कर्तव्य पथ से हट जाना मूर्खता है,
क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी।।
किसी दूसरे के जीवन के साथ पूर्ण रूप से जीने
से अच्छा है कि हम अपने समय के भाग्य के अनुसार अपूर्ण जीए।
“जीवन को भगवान से जोड़ दो सब भगवान पर छोड़ दो”
“शांत रहना सही है पर जब गलत हो तब नहीं”
“खुशियां मन की एक स्थिति है बाहरी दुनिया से इसका कोई लेना-देना नहीं है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *